शनिवार, 21 फ़रवरी 2009

प्रदेश ओलंपिक संघ की अब तीन प्रशिक्षण शिविर लगाने की योजना

राष्ट्रीय खेलों के लिए प्रदेश ओलंपिक संघ अब तीन प्रशिक्षण शिविर लगाने की योजना पर काम कर रहा है। फरवरी में होने वाले इस आयोजन के स्थगित होने के बाद अब प्रदेश की टीमों को तैयार करने के लिए ज्यादा वक्त मिल गया है।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव बशीर अहमद खान ने बताया कि रांची में 15 फरवरी से होने वाले राष्ट्रीय खेलों के स्थगित होने से पहले ही ओलंपिक संघ को प्रदेश के खेल विभाग से टीमों को तैयार करने के लिए अनुदान मिल चुका है। ऐसे में अब संघ ने पहले यह फैसला किया था पूर्व में निर्धारित 22 जनवरी से प्रारंभ होने वाले प्रशिक्षण शिविर को यथावत रखा जाएगा, लेकिन स्कूली और कॉलेज के खिलाड़ियों की परीक्षाओं को देखते हुए अब संघ ने फैसला किया है कि पहला शिविर मार्च में लगाया जाए ताकि कम से कम स्कूली खिलाड़ियों की परीक्षाएं समाप्त हो जाए। इसके बाद दूसरा शिविर मई और तीसरा शिविर टीमों के जाने के पहले जून में लगाया जाए। उन्होंने बताया कि संघ द्वारा जो तीन शिविर लगाने की योजना पर काम किया जा रहा है उसकी जानकारी भी खेल विभाग को दे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा होगा कि टीमों के लिए तीन शिविर लगाने का मौका मिलेगा। ऐसा होने से खिलाड़ियों को ज्यादा अभ्यास का मौका मिलेगा और प्रदेश की टीमें ज्यादा से ज्यादा पदक लाने में सफल होंगी। उन्होंने बताया कि खेल संचालक जीपी सिंह पहले ही यह कह चुके हैं कि जिन खेलों में एनआईएस कोच की जरूरत होगी, उन खेलों के लिए बाहर से भी कोच बुलाए जाएंगे।

0 Comments:

हिन्दी ब्लॉग टिप्सः तीन कॉलम वाली टेम्पलेट