शनिवार, 21 फ़रवरी 2009

एक दर्जन खेलों में खेलीं 2312 खिलाड़ी

प्रदेश में खेल विभाग द्वारा करवाए जाने वाले आयोजनों में रायपुर जिले पहले नंबर पर चल रहा है। जहां एक तरफ ग्रामीण खेलों में चार हजार से ज्यादा खिलाड़ी खेले हैं, वहीं महिला खेलों में 2312 खिलाड़ियों ने शिरकत करते हुए रिकॉर्ड बनाया है। महिलाओं के लिए एक दर्जन खेलों का आयोजन किया गया जिसमें 15 विकासखंडों की खिलाड़ी खेलीं। राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले महिला खेलों के लिए प्रदेश की टीमें बनाने से पहले जिला स्तर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजन किए जाते हैं। इन आयोजनों में प्रदेश के 18 जिलों में रायपुर जिला पहले नंबर पर चल रहा है। रायपुर जिले से सभी 15 विकासखंडों के खिलाड़ी खेलने आते हैं। महिला खेलों में एक दर्जन खेलों एथलेटिक्स, कबड्डी, वालीबॉल, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, हॉकी, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, तैराकी, जिम्नास्टिक, खो-खो एवं लॉन टेनिस का आयोजन किया गया। इन आयोजनों में 2312 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिन 15 विकासखंडों ने इन खेलों में भाग लिया उनमें धरसीवां ऐसा विकासखंड रहा है जहां से एक जिम्नास्टिक को छोड़कर बाकी सभी खेलों में महिला खिलाड़ी खेलने आई हैं। धरसीवां विकासखंड से सबसे ज्यादा 466 खिलाड़ी शामिल हुईं हैं। वैसे जिम्नास्टिक की खिलाड़ी किसी भी विकासखंड में नहीं हैं। ज्यादातर विकासखंडों में एथलेटिक्स, कबड्डी, वालीबॉल और खो-खो की ही खिलाड़ी ज्यादा हैं। इन्हीं खेलों में मुकाबला कड़ा होता है। बाकी खेलों में काफी कमी टीमें आती हैं। बहरहाल जिन विकासखंडों से खिलाड़ी खेलने आईं उनमें अभनपुर से 194, आरंग से 142, तिल्दा से 134, बलौदाबाजार से 107, पलारी से 138, कसडोल से 137, बिलाईगढ़ से 139, सिमगा से 99, भाटापारा से 117, राजिम से 115, गरियाबांद से 211, देवभोग से 101, छुरा से 124 और मैनपुर से 88 खिलाड़ी शामिल हैं। राष्ट्रीय स्तर पर भी महिला खेलों में ज्यादा सफलता एक तरफ जहां रायपुर जिला महिला खिलाड़ियों के मामले में पहले नंबर पर है, वहीं राष्ट्रीय स्तर पर सफलता के मामले में भी महिलाएं आगे हैं। खेल विभाग द्वारा जिन टीमों को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए भेजा जाता है उनमें ग्रामीण के साथ महिला टीमें शामिल हैं। इनमें महिला टीमें ही लगातार पदक ला रही है। हाल ही में भुवनेश्वर में हुई राष्ट्रीय चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की बास्केटबॉल और हैंडबॉल टीमों ने स्वर्ण पदक जीता है। इन खेलों के अलावा वालीबॉल, कबड्डी, खो-खो एथटेक्सि और टेबल टेनिस में भी प्रदेश की टीमें काफी सफल रही हैं।

0 Comments:

हिन्दी ब्लॉग टिप्सः तीन कॉलम वाली टेम्पलेट